BREAKING

Mumbai News: डॉ.दिनेश कुमार की पुस्तक संविधान के शिल्पकार का लोकार्पण

Mumbai News: डॉ.दिनेश कुमार की पुस्तक  संविधान के शिल्पकार का लोकार्पण

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। डॉ. दिनेश कुमार रचित खंडकाव्य संविधान के शिल्पकार का लोकार्पण 'हिंद सेवा परिषद'द्वारा संचालित" पब्लिक हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज"सांताक्रूज़( प.) मुंबई एवं साहित्य संगम संस्था मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में पब्लिक हाई स्कूल, कॉलेज सांताक्रुज मुंबई के सभागार में मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, रक्षा विशेषज्ञ डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में 100 से अधिक गणमान्यों की गरिमामयी  उपस्थिति में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में 'हिंद सेवा परिषद एवं पब्लिक स्कूल' के संस्थापक यज्ञ नारायण दुबे मंच पर उपस्थित  रहे। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष आवासीय शिविर का उद्घाटन

आर.के. कॉलेज मलाड के संचालक आर. के.सर और 'नीलम पब्लिकेशन' के प्रकाशक,साहित्यनामा के प्रधान संपादक दिनेश आर .वर्मा बतौर सम्मानित अतिथि मंच पर विराजमान रहे।मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सचिन गपाट एवं 'संझा लोकस्वामी' के कार्यकारी संपादक  राकेश मणि तिवारी ने "संविधान के शिल्पकार”खंडकाव्य पर अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। पब्लिक हाई स्कूल,जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ.राकेश दुबे ने   प्रस्ताविकी से सभी का ध्यान आकर्षित   किया।सिद्धार्थ महाविद्यालय के प्राध्यापक धर्मराज लांजेवर ने कवि परिचय प्रस्तुत किया एवं कवि डॉ. दिनेश कुमार ने मनोगत द्वारा उपस्थित अतिथियों का सत्कार किया।सभी मंचस्थ अतिथियों का स्वागत शाल एवं पुष्पगुच्छ से हुआ।वरिष्ठ कवि रामप्यारे (रघुवंशी), दिनेश बैसवारी, रामस्वरूप साहू, अमरनाथ द्विवेदी, रवि यादव,कल्पेश यादव, जे.पी.सिंह, प्रेम जौनपुरी, विवेक सिंह, दयाराम, जाकिर हुसैन रहबरआदि लगभग 20 कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्य संगम संस्था के संस्थापक वरिष्ठ कवि साहित्यकार राम सिंह ने किया । पब्लिक विधि महाविद्यालय के निदेशक-राजेश दुबे जी ने, सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें