BREAKING

Bareilly News: जीआरएम की गुलदाउदी प्रदर्शनी में फूलों ने मन मोहा, पुरस्कार पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे

देव मूर्ति की गुलदाउदी बनी किंग तो श्रद्धा खंडेलवाल की गुलदाऊदी बनी क्वीन

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। जीआरएम स्कूल के प्रांगण में वार्षिक दो दिवसीय 25वीं श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी में आए फूलों ने लोगों का मन मोहा। इसमे देव मूर्ति की गुलदाउदी बनी किंग बनी तो श्रद्धा खंडेलवाल की गुलदाऊदी क्वीन चुनी गई। सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर कैंट बोर्ड को विजेता तथा गंगाशील को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी गई। इस बार पुष्प प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 30 किस्मों के लगभग 967 गमले रखे गए थे। जीआरएम मे इस दो दिवसीय 26 वी वार्षिक गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी में संस्थागत रूप में कैंटोनमेंट बोर्ड को आठ कैटेगरीज में प्रथम और आई वी आर आई को एक कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार मिला। गंगाशील को 5 कैटेगरीज में, बिशप स्कूल को दो कैटेगरीज में और आईवीआरआई व केसीएमटी को एक एक कैटेगरी में द्वितीय पुरस्कार मिला।  इस गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी में व्यक्तिगत प्रविष्टियों में शशि बाला राठी, आशा मूर्ति, फादर रॉयल एंथनी, हरीश भल्ला और विभा वैद्य को प्रथम पुरस्कार तथा पुनीत शर्मा, रजत खंडेलवाल, पूनम ढींगरा, नरेंद्र गुप्ता, निरुपम शर्मा और आलोक बंसल को द्वितीय पुरस्कार मिला। पुष्प प्रदर्शनी में किंग ऑफ द शो देव मूर्ति  की गुलदाऊदी को तथा क्वीन ऑफ द शो श्रद्धा खंडेलवाल की गुलदाऊदी को घोषित किया गया। 


स्कूल विद्यार्थियों में कक्षा 11 के पार्थ भाटिया को प्रदर्शनी का बेहतरीन डिजिटल इनवाइट बनाने के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 9 के कुशाग्र सारस्वत, कक्षा 5 की दिव्या और कक्षा 6 के अथर्व सक्सेना को अपनी एंट्रीज लाने के लिए सम्मानित किया गया। इस 26वें संस्करण में प्रथम बार हिस्सा लेने के लिए केशलता इंटरनेशनल स्कूल, द गुरु स्कूल, अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल और डॉ अजय को सम्मानित किया गया। पुष्प प्रदर्शनी की निर्णायकों डॉ आलोक खरे एवम पूजा अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर जीआरएम के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल रहे। सभी पुरस्कार उन्हीं के कर कमलों द्वारा बांटे गए।  इससे पहले माता सरस्वती की मूर्ति पर एवम स्वर्गीय श्री नमो नारायण अग्रवाल जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया गया, जिनकी पावन स्मृति में प्रतिवर्ष यह गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी की जाती है। श्री गुलाबराय ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषारानी अग्रवाल, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली,  निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवम प्राचार्य रणवीर सिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत किया।  मुख्य अतिथि वन मंत्री  उनियाल  ने सभी से प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और  उत्तराखंड आने एवं प्रकृति की छठा को पास से देखने का आमंत्रण दिया। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ.दिनेश कुमार की पुस्तक  संविधान के शिल्पकार का लोकार्पण 

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने समारोह के अंत सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं वन मंत्री  उनियाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रथम दिन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार भी आए थे।  पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन पुलिस के डी आई जी अजय कुमार साहनी ने किया था। राजनैतिक मतभेद से हटकर आज पुष्प प्रदर्शनी का अलग ही आलम था, जहां बरेली की नामी गिरामी हस्तियों ने फूलों की बगिया का आनंद लिया। प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर रसिक टंडन व मुग्धा बिष्ट रहे। प्रदर्शनी में संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें