BREAKING

Mumbai News: राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष आवासीय शिविर का उद्घाटन

नया सवेरा नेटवर्क

दहाणू। मल्लिनाथ जैन तीर्थ आश्रम, कोशबाड,दहाणू में 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) विशेष आवासीय शिविर का कल विधिवत उद्घाटन किया गया। यह शिविर श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज, मलाड, मुंबई द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार, उपप्राचार्य श्री एस. राणा, पर्यवेक्षिका श्रीमती ज़रीन तथा प्रवीण सिरगांवकर के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। शिविर में एनएसएस वेस्ट ज़ोन की कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति लाकुम  की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर का संचालन एनएसएस अधिकारी श्रीमती उपाध्याय नीलम अम्बरीष दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक छात्राएँ स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सामाजिक चेतना से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करेंगी। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सेवा-भाव, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं अनुशासन की भावना का विकास करना है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों ने प्रदर्शन कर एडीओ आइएसबी को सौंपा डोंगल

यह विशेष आवासीय शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को समझने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा। शिविर के सफल संचालन हेतु सभी मार्गदर्शकों, आयोजकों एवं स्वयंसेविकाओं का सक्रिय सहयोग सराहनीय है।

शिविर के संचालन में प्रो. त्रुप्ती रूपारेलिया,  सरस्वती कुम्भार, श्शरद राजपूत, रोहिदास भामरे सहित अन्य शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हो रहा है। साथ ही श्री गजानन सहायक के रूप में शिविर में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें