BREAKING

Mumbai News: पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा आयोजित नमो सम्मान यात्रा सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा आयोजित नमो सम्मान यात्रा आज मीरा भायंदर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। यह यात्रा शांतिनगर हाई स्कूल से प्रारंभ होकर अय्यप्पा मंदिर होते हुए मेजर कौस्तुभ राणे स्मारक (मीरा रोड स्टेशन) तक निकाली गई।


इस रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषकर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा।

रैली में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। कई महिलाएं सनातनी वेशभूषा में शामिल हुईं, वहीं डॉक्टर, आर्मी, एयरफोर्स एवं पुलिस यूनिफॉर्म थीम में महिलाओं की उपस्थिति ने रैली को विशेष पहचान दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिरूप विकास महंते प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिरूप रंजीत राधा कृष्ण मूर्ति तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी के प्रतिरूप शिवमणि त्रिपाठी की उपस्थिति भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम संत  ने सभी सहभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नमो सम्मान यात्रा महिलाओं की भागीदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाती है। समिति की प्रदेश अध्यक्ष (महाराष्ट्र) चन्द्रावती त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिला सम्मान और सामाजिक सहभागिता को बल मिलता है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव किशोर भट्ट तथा प्रदेश महासचिव  मेहुल लेहरू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। आयोजन संपूर्ण रूप से शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता, 15 लाख रुपए वापस करने के आदेश

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें