BREAKING

Jaunpur News: साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता, 15 लाख रुपए वापस करने के आदेश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। ​पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जौनपुर की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के माध्यम से ठगी गई 15 लाख 20 हजार 399 रुपये की भारी धनराशि को साइबर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए न केवल होल्ड कराया, बल्कि विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदिका को वापस भी दिलाया।

Jaunpur News: Cyber ​​crime team achieves major success, orders issued to return Rs. 15 lakh.

साइबर सेल द्वारा बताया गया कि आवेदिका गीतिका पुत्री अरविंद कुमार शर्मा निवासी चांदमारी थाना लाइनबाजार के साथ साइबर ठगों द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए बड़ी धनराशि का फ्रॉड किया गया था। पीड़िता द्वारा तत्काल साइबर क्राइम थाना पर इसकी सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना महेश पाल सिंह व साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने तत्काल तकनीकी कार्यवाही शुरू की। टीम द्वारा त्वरित कदम उठाते हुए ठगी गई धनराशि 15 लाख 20 हजार 399 रुपये को विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज/होल्ड करा दिया गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: ब्राह्मण एकता मंच के सम्मान समारोह में शामिल हुए गणमान्य

साइबर थाना पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई, जिसके परिणामस्वरूप 24 जनवरी 2025 को न्यायालय द्वारा होल्ड कराई गई समस्त धनराशि को रिलीज कर आवेदिका के खाते में वापस करने का आदेश पारित किया गया। पीड़िता ने जौनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस अभियान में साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह, प्रभारी साइबर सेल राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल संग्राम यादव और साइबर व थाना/सेल के समस्त कर्मचारी शामिल रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें