BREAKING

Jaunpur News: श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भीषण ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को थानागद्दी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा एवं वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। कंबल वितरण अमरदेव पाठक के कर-कमलों से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा आयोजित नमो सम्मान यात्रा सम्पन्न

 कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना रहा। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ट्रस्ट की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह के जनसेवा कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे। विशेष रूप से लाल शुक्ला (पूर्व प्रधान, थाना गद्दी), प्रभाकर मिश्रा (पूर्व प्रधानाध्यापक, थाना गद्दी) एवं पत्रकार अमित सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी उपस्थित लोगों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए ट्रस्ट के प्रयासों को सराहा।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें