BREAKING

Lucknow News: पंकज चौधरी को मिली उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार आज थम गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तथा महाराजगंज, गोरखपुर से सात बार के सांसद पंकज चौधरी के नाम का प्रस्ताव करने के बाद अंततः पार्टी हाई कमान द्वारा प्रदेश के नए अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की अधिकृत घोषणा कर दी गई । 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर के साथ उन्हें बधाई दी। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से उत्तर प्रदेश में भाजपा की ताकत में और इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के अनुभव समर्पण और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: संजय शाह इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन के वर्किंग प्रेसीडेंट नियुक्त

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें