BREAKING

Jaunpur News: एआई से रील बनाकर पिस्टल लहराने, पुलिस वर्दी पहनने वाला युवक गिरफ्तार

इजहार हुसैन @ नया सवेरा

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के अहमदपुर पुरानी गोदाम गांव निवासी एक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने और पुलिस की वर्दी पहने वायरल वायरल हो रहा था। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांव निवासी प्रीतम कुमार उर्फ गोपा पुत्र कोलई कुमार का एक वीडियो पुलिस की वर्दी में चल रहा था। दूसरा वीडियो अवैध असलहे के साथ वायरल होने लगा। इसकी सूचना थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस की टीम को मौके ओर भेजकर युवक को गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने जब युवक से असलहे के लिए कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि वह एआई के जरिये वर्दी तथा असलहा का वीडियो बनाया था। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि युवक ने एआई के जरिये इस तरह का कृत्य किया था। उसका चालान शांतिभंग में कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: IES की परीक्षा में ओम मिश्रा ने अखिल भारतीय स्तर पर हासिल की 17वीं रैंक

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें