BREAKING

Jaunpur News: सरकारी अस्पताल में ठंड से निजात के लिए 'चकाचक' व्यवस्था, नगर पालिका भी मेहरबान

मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। जिले में विगत तीन दिन से ठंड में इजाफा हुआ है। दो दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए है। ऐसे में पशु-पक्षी से लेकर आम इंसान तक ठिठुर रहे हैं। जब तक कोई जरूरी काम न हो लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। घर में लोगों ने हीटर, कोयला, लकड़ी जलाकर अपने आप को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई है। मरीजों के रूम में रूम हीटर लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एआई से रील बनाकर पिस्टल लहराने, पुलिस वर्दी पहनने वाला युवक गिरफ्तार

इसके साथ ही हाल में भी हीटर की व्यवस्था है। कुल मिलाकर पूरे अस्पताल को रूम हीटर के जरिए गर्म रखने की कोशिश की जा रही है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के बाहर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ रैन बसेरा की भी व्यवस्था की गई है। अलाव की व्यवस्था होने से मरीजों के तीमारदार, कर्मचारियों को काफी राहत है।



LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें