Jaunpur News: IES की परीक्षा में ओम मिश्रा ने अखिल भारतीय स्तर पर हासिल की 17वीं रैंक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा (IES) 2025 में नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता रहे स्व. आदित्य नारायण मिश्र के भतीजे ओम मिश्रा पुत्र विभव शंकर मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 17वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। विगत वर्ष भी इनका चयन इस परीक्षा में हुआ था।
इसके साथ ही वर्तमान में यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर वर्ष हजारों प्रतिभाशाली भाग लेते हैं। कड़ी मेहनत, निरंतर अध्ययन, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर इस अभ्यर्थी ने यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अपनी सफलता पर ओम ने कहा कि यह उपलब्धि माता-पिता, परिवारजनों, शिक्षकों एवं मार्गदर्शकों के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सही रणनीति, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। शिक्षाविदों, मित्रों और शुभचिंतकों ने इस सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नगर पंचायत के बोर्ड बैठक का सभासदों ने किया विरोध
![]() |
| विज्ञापन |


