BREAKING

Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कमरे में मिला शव



चेतन सिंह @ नया सवेरा 

बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में बुधवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सोनू पुत्र पप्पू (26 वर्ष) मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करता था और वहीं से कमाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया गया कि बुधवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में राजगीर की मौत

सुबह जब सोनू कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने बताया कि वह सो रहा है। दोपहर तक भी जब वह नहीं उठा तो लोगों ने कमरे में जाकर देखा, जहां सोनू बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी साधना बार-बार बेहोश हो रही है। साधना ने बताया कि बच्चों के रखरखाव को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सोनू कमरे में सोने चला गया था।

मृतक अपने पीछे एक वर्ष के पुत्र और दो वर्ष की पुत्री छोड़ गया है। इधर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतक के गर्दन के पीछे चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते मौत के कारणों पर संदेह बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें