BREAKING

Azamgarh News: ठगी का एक और नया तरीका, आजमगढ़ साइबर सेल ने किया एक्सपोज

Azamgarh News: ठगी का एक और नया तरीका, आजमगढ़ साइबर सेल ने किया एक्सपोज

साइबरकॉप एप से एफआईआर डाउनलोड कर पीड़ितों को बनाते थे निशाना

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। थाना जहानागंज एवं साइबर सेल जनपद आजमगढ़ की टीम ने ठगी के एक और नए तरीके को एक्सपोज करते हुए उस पर लगाम लगाने का काम किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना जहानागंज व साइबर थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि UPCOP ऐप से FIR डाउनलोड कर पीड़ितों को निशाना बनाने वाला ठगी गिरोह बेनकाब किया गया है। यह गिरोह QR कोड के जरिए धोखाधड़ी की नई तरकीब अपना रहा था जिसका पर्दाफाश किया गया।

''आपकी लड़की मिल गई है जल्दी से 24 हजार भेज दीजिए''

एसएसपी ने बताया कि अन्तर्राज्यीय 2 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2 रियलमी मोबाइल, फर्जी पुलिस परिचय पत्र, 4 फर्जी आधार कार्ड व सिमकार्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को वादिनी सविता पत्नी स्व. अमरनाथ निवासी झौवा, थाना मेहनगर द्वारा थाना जहानागंज पर तहरीर दी गई कि उनकी मोबाइल संख्या 7800631137 पर मोबाइल नंबर 9203117942 से कॉल कर एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को सिपाही रंजीत, थाना मेहनगर बताते हुए कहा कि आपकी लड़की मिल गई है। उसे लेने जा रहे हैं। जल्दी से QR कोड पर 24,000/- रुपए भेज दीजिए। वादिनी द्वारा किसी तरह व्यवस्था कर 22,000/- रुपए QR कोड पर भेज दिए गए, जिसके बाद कॉलर ने नंबर बंद कर दिया और लड़की के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली। इस पर थाना जहानागंज पर मुकदमा अपराध संख्या 362/2025, धारा 66D IT Act पंजीकृत किया गया।

मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को सर्विलांस एवं साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा मय टीम द्वारा आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित पूर्वी छोर से दो संदिग्ध व्यक्तियों को समय 02:10 बजे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 24 वर्षीय अंकित यादव, पुत्र स्व. धर्मजीत यादव, निवासी भदरई, पोस्ट बारी, थाना लेधौरा, जनपद टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) और 45 वर्षीय दीनदयाल यादव पुत्र भईयालाल यादव, निवासी कनेरा बरियन, पोस्ट कनेरा, थाना बम्हौरी कला, जनपद टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) है।

UPCOP मोबाइल ऐप से FIR डाउनलोड कर प्राप्त करते थे पीड़ित का नाम-पता

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में राजगीर की मौत

अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे UPCOP मोबाइल ऐप से FIR डाउनलोड कर पीड़ित का नाम-पता प्राप्त करते थे। गूगल व निर्वाचन आयोग वेबसाइट से ग्राम प्रधान का नंबर लेकर पीड़ित का मोबाइल नंबर जुटाते थे। पीड़ित से मुकदमे में मदद या गिरफ्तारी का भय दिखाते थे। बाद में अलग-अलग QR कोड भेजकर धनराशि ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से 2 रियलमी मोबाईल फोन, 1 फर्जी पुलिस परिचय पत्र, 4 फर्जी आधार कार्ड, 1 टूटा हुआ जीओ सिमकार्ड, 02 टूटा हुआ एयरेटल सिम कार्ड बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर सेल की अहम भूमिका

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा, उ0नि0 विनय कुमार, का0 शिवम चौधरी, का0 हरेन्द्र सिंह, वाहन चालक—का0 राशिद ख़ाँ (बोलेरो UP 50 AG 0611) शामिल है। इसके अलावा साइबर सेल टीम आजमगढ़ से उ0नि0 सागर कुमार रंगू, प्रभारी साइबर सेल, हे0का0 ओमप्रकाश जायसवाल, हे0का0 मुकेश भारती, आरक्षी राहुल सिंह, आरक्षी सतेन्द्र यादव, आरक्षी श्याम कुमार साहनी शामिल रहे।

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें