BREAKING

Jaunpur News: 11 दिसंबर तक सभी लोग अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को कराएं उपलब्ध: जिलाधिकारी

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत जन जागरूकता हेतु कैंप लगाकर, हेल्प डेस्क, माइक अनाउंसमेंट आदि के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं और वे स्वयं भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कमरे में मिला शव

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रों में वार रूम की स्थापना कर व्यापक स्तर पर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ के सहयोग हेतु शिक्षकगण, पंचायत सहायक, लेखपाल भी लगाए गए है। हेल्प डेस्क तथा कैंप लगाकर लोगों को गणना प्रपत्र भरने में सहयोग किया जा रहा है। माइक अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को 11 दिसंबर 2025 से पूर्व गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को देने अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र भरने हेतु जागरूक किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया है कि ईन्यूमरेशन अवधि 11 दिसंबर 2025 तक अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य दे दें अथवा ऑनलाइन आवेदन कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें