BREAKING

Jaunpur News: सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के सामने कूदा युवक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के अटहनू लहंगपुर गांव के पास वाराणसी जफराबाद रेलवे लाइन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूंदकर अपनी जान दे दी।  कंचन यादव नामक युवक ने अपनी पत्नी और उसके घर वालों से परेशान होने की बात एक कागज पर लिखकर ट्रेन के आगे कूद गया। सुसाइड नोट में  आरोप लगाया है कि मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूं, मेरी पत्नी प्रियंका और उसके पिता विजय यादव के साथ अन्य लोग उसे काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे इसलिए वह मजबूर होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। मिले हुए नोटिस में मृतक ने उन लोगों पर एक लाख रुपये मांगने की भी बात कही है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुएं में शव उतराया दिखने से सनसनी

मृतक के पिता मुखई यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनके घर पर कंचन के ससुराल वाले आएं और गाली गलौच देते हुए धमकी दी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने वाराणसी जफराबाद रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक की पत्नी प्रियंका यादव और उसके पिता समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि मृतक कंचन अपनी पत्नी और ससुराल वालों से काफी परेशान था, इसलिए उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें