BREAKING

Jaunpur News: कुएं में शव उतराया दिखने से सनसनी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना मीरगंज स्थित चौकी खुर्द गांव में शनिवार की सुबह एक कुएं में शव उतराया मिलने से सनसनी फ़ैल गई । देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।मृतक की पहचान 5 दिसंबर की रात से लापता 25 वर्षीय शुभम कन्नौजिया पुत्र गोविंद कन्नौजिया के रूप में हुई है। शुभम 5 दिसंबर, शुक्रवार की रात किसी अज्ञात नंबर से फोन आने के बाद अपना मोबाइल बिस्तर पर छोड़कर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह जब परिजनों ने उसे बिस्तर से गायब पाया तो अनहोनी की आशंका में मीरगंज पुलिस को लिखित सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पोलियो दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली जागरूकता रैली

पुलिस ने शुभम का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। हालांकि, पुलिस की जांच पूरी होने से पहले ही एक सप्ताह बाद शुभम का शव गांव के एक कुएं में मिला। थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल की सूचना पर गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। अपने बेटे का शव देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें