Jaunpur News: सड़क हादसे में महिला की मौत
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुए सड़क हादसे में सोमवार की देर रात एक महिला की मौत हो गई। आपको बता दें कि कुल्हनामऊ गांव निवासी होरीलाल की 50 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी भदोही अपने बड़े बेटे की ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। परिजनों ने मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे बताया कि सोमवार की रात में वह वहां से निकलकर अपने गांव के पास पहुंची ही थी कि इसी दौरान सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे हादसे में उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के लावारिश वार्ड में रखवा दिया था। शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे उसके पति व बेटे खोजते हुए जिला अस्पताल पहुंचे शव देख तो दहाड़ मार कर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

