BREAKING

Jaunpur News: कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, दम्पति घायल

मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माता-पिता का इलाज वाराणसी में चल रहा है। बरसठी पुलिस ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बताया कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नंदलाल का पूरा गांव निवासी पंकज जायसवाल अपनी 32 वर्षीय पत्नी आरती और 6 वर्षीय बच्ची के साथ बाइक से सुरियावां जा रहे थे। सोमवार की देर रात बरसठी थाना क्षेत्र के पास कार की चपेट में आ गया। हादसे में दंपति घायल हो गए जबकि बच्ची की मौत हो गई। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। दंपति की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें