Jaunpur News: कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, दम्पति घायल
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माता-पिता का इलाज वाराणसी में चल रहा है। बरसठी पुलिस ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बताया कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नंदलाल का पूरा गांव निवासी पंकज जायसवाल अपनी 32 वर्षीय पत्नी आरती और 6 वर्षीय बच्ची के साथ बाइक से सुरियावां जा रहे थे। सोमवार की देर रात बरसठी थाना क्षेत्र के पास कार की चपेट में आ गया। हादसे में दंपति घायल हो गए जबकि बच्ची की मौत हो गई। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। दंपति की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क हादसे में महिला की मौत

