Jaunpur News: बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच प्रदान करता है स्पोर्ट मीट: विनय सिंह
डिवाइन पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का भव्य शुभारंभ
मुफ्तीगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया उद्घाटन
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतौरा गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख विनय सिंह ने फीता काटकर किया।तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर स्पोर्ट मीट की औपचारिक शुरुआत की गई।स्पोर्ट मीट में क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, रस्साकशी (टैग ऑफ वार), साइक्लिंग, सैक रेस, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, लॉन्ग जंप, वॉलीबॉल,दौड़ समेत विभिन्न खेल कराए गए।खेलों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह ने वातावरण को रोमांचित कर दिया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिक्षण महर्षि शंकर अण्णा परब की मनाई गई 75वीं जयंती
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को ऐसे आयोजनों के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम होता हैं।जिससे बच्चों की प्रतिभा और क्षमताओं को निखारने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।स्कूल प्रबंधन ने बताया कि समापन दिवस पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सर्वेश्वर सिंह, प्रिंसिपल एस.पी. सिंह, राजू सरोज, अनिल गौतम, सत्यम यादव, डी.के. दुबे, सोनम सिंह, निवेदिता सिंह, रश्मि गौतम, लक्ष्मी गिरी, नेहा यादव, नीतू राय सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सफलता की कामना की।

