Jaunpur News: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। ब्लॉक पर मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम पंचायत सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालय पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों का विरोध करते हुए सांकेतिक हड़ताल पर रहें। सचिवों ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत से पूर्व काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सचिव महेश तिवारी ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को बिना कोई अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराये उनके व्यक्तिगत मोबाइल एवं सिम से फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम के द्वारा क्षेत्रीय सचिवों की उपस्थिति हेतु अव्यवहारिक पत्र जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच प्रदान करता है स्पोर्ट मीट: विनय सिंह
उन्होंने कहा कि उपस्थित प्रणाली उनके क्षेत्रीय कार्य की प्रकृति के बिल्कुल विपरीत है जिसके कारण सचिव लोग अपना मूल कार्य नियमित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य के अलावा फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, फैमिली आईडी, पेंशनों का सत्यापन, गायों के लिए भूसा का प्रबंधन, सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य, पराली प्रबंधन आदि को करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए शासन प्रशासन के अधिकारी अत्यधिक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मांगे न मानें पर आगामी 15 दिसंबर को समस्त सचिव अपने डोंगल को विकासखंडों पर सौंप कर देंगे। अध्यक्षता सचिव विजयभान यादव ने किया। इस दौरान कमलेश खरवार, गौड़ गणेश, शिवम, शिवानी, लक्ष्मी, श्रीपति सहित समस्त सचिवों ने विरोध जताया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)