BREAKING

Jaunpur News: मंच मिलने पर अपनी प्रतिभा से नया उदाहरण प्रस्तुत करते है दिव्यांग खिलाड़ी: अखिलेश



तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई आयोजित

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास को करना है प्रोत्साहित 

विनोद कुमार @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसबारी (बीआरसी) में आयोजित तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा उनमें खेलों के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करना था।इस दौरान टॉफी दौड़,केला दौड़,जलेबी दौड़,50 मीटर सामान्य दौड़,नृत्य एवं संगीत कराया गया।खेल के दौरान खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जनसमूह का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

 विजेता खिलाड़ियों ने अपने विकासखंड का गौरव बढ़ाते हुए जोश और क्षमता का संदेश दिया कि हम किसी से काम नहीं।प्रतियोगिता में केराकत,डोभी,मुफ्तीगंज व जलालपुर के विद्यालयों से आए दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को मेंडल देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी रूप में कम नहीं हैं और मंच मिलने पर वे अपनी प्रतिभा से नया उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चारों विकास खंडों के स्पेशल एजुकेटर्स कमल लहरी,सुशील कुमार दीक्षित,कमलेश यादव,रमेश सिंह यादव, मनोज कुमार, संदीप, माधुरी, मनोरमा, निधि मिश्रा, मधु सिंह समेत आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें