BREAKING

Jaunpur News: युवक ने घरेलू विवाद में फाँसी लगाकर किया आत्महत्या

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के वसीरपुर गांव में सोमवार की रात को एक 32 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।देर रात को ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऊक्त गांव निवासी अरुण निषाद पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल निषाद ने अपने पड़ोस के एक व्यक्ति के बकरी बांधने वाले कमरे में गाडर के सहारे दुपट्टा बांधकर फाँसी लगा लिया।देर रात को लगभग 10 बजे किसी ने युवक को फाँसी पर लटके देखा।उसने लोगो को बताया।घटना की सुचना पुलिस को दी गयी।सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया।ज्ञात हो युवक लगभग एक हफ्ते पूर्व पत्नी संगीता निषाद को मारपीट कर घायल कर दिया था।आये दिन वह पत्नी से विवाद करता रहता था।मृतक की ससुराल गौराबादशाहपुर के धर्मापुर में है।मृतक को एक दिव्यांग बच्चा है।घटना को लेकर  तरह तरह की चर्चा है।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि मृतक अपने पड़ोसी के बकरी वाले कमरे में शाम को ही फाँसी लगाया था।देर रात को लोग उसे वहां देखने के बाद पुलिस को सूचना दिए।पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें