Jaunpur News: विश्वविद्यालय ने बढ़ाया पीजी कक्षाओ का परीक्षा शुल्क
दीपक विश्वकर्मा @ नया सवेरा
करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पीजी कक्षाओं का दो सौ परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया। जिसे लेकर स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ विरोध पर उतर आया और आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि बिना किसी सूचना के महाविद्यालय के पीजी कक्षाओं पर दो सौ रूपये परीक्षा शुल्क बढ़ा दी। जिसकी जानकारी होते ही महाविद्यालय के प्रबंधकों ने विरोध कर दिया। स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार तिवारी ने विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहां की बिना शासन के किसी आदेश के पूर्वांचल विश्वविद्यालय मनमाना करते हुए पीजी कक्षाओं पर दो रूपये परीक्षा शुल्क बढ़ा दिए हैं। जबकि इसके पूर्व जीएसटी भी लगा दिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेत में मजदूरी करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
यह महाविद्यालय को बंद करने की साजिश कर रहे हैं। जिससे प्रबंधक महासंघ का इस मनमानी पर प्रबंधकों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर इसके विरोध में आंदोलन की तैयारी शुरू कर दिए। डॉ दिनेश तिवारी ने कहा कि मामले को उच्च शिक्षा मंत्री के संज्ञान में भी लाया जाएगा और विश्वविद्यालय के इस रवैया का और प्राइवेट कॉलेज को बंद करने की साजिश का खुलासा किया जाएगा।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

