Jaunpur News: खेत में मजदूरी करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बागमियां कुत्तूपुर निवासी त्रिभुवन (42) मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं त्रिभुवन के भाई राम भुवन ने बताया की रविवार सुबह करीब 6 बजे वह घर से गांव के एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। सुबह करीब 8 बजे जब वह घर लौट रहे थे तभी अचानक कुत्तूपुर के पास वह गिर पड़े लोगों ने घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो त्रिभुवन अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ. मंजू लोढ़ा को मिला मुंबई गौरव अवॉर्ड 2025
आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला एसपताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान त्रिभुवन को मृत घोषित कर दिया उधर मौत की खबर लगता ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दे दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया की मृतक के भाई की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)
