Jaunpur News: अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और सिद्धांत और भी अधिक हो गए है प्रासंगिक: दिनेश चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बना रहे है सशक्त: नीलम सोनकर
उदयचंदपुर में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन
विनोद कुमार@ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के उदयचंदपुर ग्राम में स्थित आरपीएस संस्थान परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन के आयोजक केराकत विधानसभा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी रहे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति में बढ़ती कटुता के बीच अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और सिद्धांत और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।वहीभाजपा उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं लालगंज की पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत नेतृत्व की दिशा दी, जिसकी नींव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सशक्त बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विश्वविद्यालय ने बढ़ाया पीजी कक्षाओ का परीक्षा शुल्क
डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे व्यक्तित्व सदियों में जन्म लेते हैं। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा की मिसाल है। इस अवसर पर विश्वास सागर राय, बृजेश सिंह, महैर प्रजापति, अजय सोनकर, उषा किरण व गोलू मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

