BREAKING

Jaunpur News: सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का महामुकाबला हुआ संपन्न

खिताबी मुकाबले में केराकत ने गाजीपुर को परास्त कर बनी विजेता

खिलाड़ियों के परिचय व राष्ट्रगान के साथ मैच को कराया गया प्रारंभ

विजेता टीम को मुख्य अतिथि दी चमचमाती ट्रॉफी

विनोद कुमार  @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिझवारा ग्राम के ऐतिहासिक मैदान पर राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मुकाबला गाजीपुर बनाम केराकत के बीच मैच खेला गया।प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुफ्तीगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह व विशिष्ट अतिथि संजय सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ खेल को प्रारंभ कराया गया।खेल के पहले हाफ में प्रतियोगिता का खिताब जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी दिखी।खेल के बीसवें मिनट में केराकत की टीम ने शानदार गोल दाग मैच में 1-0 से बढ़त बनाई।पहले हाफ के आखिरी मिनट तक गाजीपुर की टीम गोल दागने से असफल रही और पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया।


मैच के दूसरे हाफ में गाजीपुर की टीम जहां एक गोल दाग मैच में वापसी करने के उद्वेश्य से उतरी तो वही केराकत की टीम गाजीपुर को गोल दागने से रोक खिताबी मुकाबले को जीतने के उद्देश्य से मैदान में उतरी।दूसरे हाफ के आखिर मिनट तक दोनों टीम के खिलाडी गोल दागने में असफल रहे और केराकत की टीम गाजीपुर को 1- 0 से परास्त कर प्रतियोगिता का विजेता बनी।मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।वही उपविजेता टीम को विशिष्ठ अतिथि संजय सिंह ने चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गाजीपुर के खिलाड़ी आसिफ को  मैच हॉफ द मैच से नवाजा गया।वही मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले केराकत की टीम के गोलकीपर खिलाड़ी हुसैद अंसारी को लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रदुम्न यादव,मनीष निषाद व संतराम निषाद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और सिद्धांत और भी अधिक हो गए है प्रासंगिक: दिनेश चौधरी 

मंच पर अरविंद यादव,पूर्व प्रधान संतोष यादव,फौजी सुभाष यादव,कमला यादव,पूर्व जिला पंचायत शर्मीला यादव,प्यारेलाल,जियालाल,बसंत कुमार,उमेश कुमार,कायम खान,रूपेश शर्मा,स्वतंत्र कुमार,पारसनाथ,नवनीत यादव व मीडिया प्रभारी वेदप्रिय साहू(विशाल) समेत आदि लोग मौजूद रहे।ऐतिहासिक मैदान फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा समय समय पर खिलाड़ियों का दर्शकों द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया।एकेडमी के अध्यक्ष राजेश साहू ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के महामुकाबले के स्वागताकांक्षी आरपीएस संस्थान के प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव रहे। मैच की कमेंट्री वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू यादव,विनोद साहू व सुनील कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से की।

खेल हमारे जीवन के लिए बहुत है महत्वपूर्ण:विनय सिंह 

सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के महामुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुफ्तीगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खेल हमें जीवन मे बहुत कुछ सिखाता है, खेल में हार जीत लगा रहता है, इसमें निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि अपनी गलतियों एवं कमियों को सुधार कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। खेल से हम स्पर्धा, समर्पण, मेहनत और टीम भावना सीखते हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें