BREAKING

Jaunpur News: एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 अन्तर्गत 17 व 18 दिसम्बर, 2025 को दो-दिवसीय जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी/सेमिनार/किसान मेला/भ्रमण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा० विधान परिषद सदस्य उ0प्र0 स्थानीय निकाय जौनपुर श्री बृजेश सिंह (प्रिन्सू) द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

जिला उद्यान अधिकारी डा० सीमा सिंह, राणा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाये यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत फल, शाकभाजी, मशाला, पुष्प की खेती, मशरूम उत्पादन इकाई, पालीहाउस शेडनेट हाउस लगवाकर किसान अपनी को दोगुना कर सकते है। ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत ड्रिप इरीगेशन, मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम लगाकर कृषक समय, श्रम और पानी की बचत करते हुए उत्पादन को बढा सकते है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत खाद्य प्रंसस्करण उद्योग लगाने पर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। 

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र अमहित के वैज्ञानिक डा0 आर0 के0 सिंह ने औद्यानिक खेती की नवीन तकनीको आलू व आम में इस वक्त किसान क्या करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 सुरेश कन्नौजिया ने कृषको को पराम्परगत खेती से हटकर तकनीकी खेती के साथ जैविक खेती को अपनाने का कृषको से आवाहन किया। मुख्य अतिथि जी ने कृषको को विभाग से जुडकर संचालित योजनाओ से लाभ लेने हेतु प्रेरित कर नयी-नयी तकनीको का प्रयोग कर अपनी आय को तिगुना करने की अपील की। 

मुख्य अतिथि महोदय को प्रगतिशील कृषको द्वारा उपहार स्वरूप उत्पाद दिये गये साथ ही साथ जनपद के प्रगतिशील कृषको को उनके उत्कृष्ट उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया जिसमें विकासखंड रामपुर संजय मिश्रा,  विकासखंड जलालपुर लाल बहादुर मौर्या, विकासखंड बदलापुर विजय प्रताप, विकासखंड महाराजगंज धनन्जय गुप्ता, विकासखंड खुटहन विजय बहादुर सिह को शाल व शील्ड देंकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कार की चपेट में आकर बाइक सवार सफाई कर्मचारी व पिता की मौत

पीएमएफएमई योजनान्तर्गत उद्यामियों को मशाला व डेरी उद्योग के लिए डमी चेक का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषकों को निःशुल्क सब्जी बीज वितरण (कैरला, टमाटर, ,खीरा, लौकी) का वितरण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ0 रमेश चंद्र यादव द्वारा किया गया। विभागीय कर्मचारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहें।

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें