BREAKING

Jaunpur News: कार की चपेट में आकर बाइक सवार सफाई कर्मचारी व पिता की मौत

Jaunpur News Bike riding sanitation worker and father killed after being hit by car
दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार 

शिवशंकर दुबे  @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। बिशुनपुर वाया लोनियापट्टी मार्ग के सुइथाखुर्द नहर पुलिया के पास बुधवार को कार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृत पुत्र सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। अस्पताल पहुंचे स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल बोझिल हो गया। सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 39 वर्षीय सुनील गौतम खुटहन विकास खंड के छताईंकला गांव में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात था। बुधवार को वह ड्यूटी से खाली होकर घर पहुंच बीमार पिता 64 वर्षीय हरी लाल को इलाज हेतु बाइक से शाहगंज ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सोशल मीडिया पर 'सुपरहिट', मो. इमरान का 'राम गीत'

 बिशुनपुर चौराहे से लगभग दो किमी आगे नहर पुलिया के पास पहुंचा था कि सामने से तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आ गया। हेलमेट न पहने होने के चलते दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित मौके से भाग गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएससी भेजवाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतकों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक सुनील की माता दशहरा देवी, पत्नी पूजा और पुत्र शौरभ, सिद्धार्थ व पुत्री शालिनी के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें