BREAKING

Jaunpur News: युवाओं में नशे की प्रवृत्ति का बढना चिंता का विषय है: गिरीश चंद यादव

स्व. राम बहाल सिंह यादव शहादत स्मृति समारोह हुई आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। युवा ही देश का भविष्य है।वह नशे से दूर रहे इसके लिए विद्यालय छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए विद्यार्थियों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दे।उक्त बातें आदर्श इंटर कॉलेज रेहारी में आयोजित स्व.राम बहाल सिंह यादव शहादत स्मृति समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गिरीश चंद यादव ने कही।उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो चिंता का विषय है।उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए कहा कि खेलों में हमेशा अग्रणी रहने वाला पंजाब का युवा नशे की लत के कारण पीछे चला गया।विद्यालय के सतत विकास के लिए जो भी संभव होगा करने का प्रयास करूंगा। 

Jaunpur News: युवाओं में नशे की प्रवृत्ति का बढना चिंता का विषय है: गिरीश चंद यादव

समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन करते हुए अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मंत्री गिरीश चंद यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वही विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय के इतिहास व शैक्षिक विकास के संबंध में लोगों को अवगत कराया। इससे पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त सीडीओ यशवंत सिंह व संचालन श्याम नरायन पटेल,कौशल व अंजनी कुमार ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वीपी सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह, डॉ. उमाशंकर सिंह,डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह , श्रीकांत सिंह, बबलू सिंह, राकेश सिंह, मनोज सिंह, जय प्रकाश राम,राम प्रकाश सिंह ,ईश्वर चंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें