Jaunpur News: सांड ने हमला कर ली वृद्ध की जान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में सांड ने हमला कर वृद्ध की जान ले ली। घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं। सरायख्वाजा गांव निवासी 85 वर्षीय सांवले सिंह को संतान नहीं है। वह अपने भाई संजय सिंह व भतीजों के साथ रहते थे। नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान घर के सामने मौजूद सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
जमीन पर गिरने के बाद भी सांड हमलावर रहा। सुबह का समय होने से आस-पास कोई मौजूद नहीं था इसकी वजह से सांड के हमले के बाद बुरी तरह घायल सांवले तकरीबन आधे घंटे जमीन पर ही पड़े थे। घरवालों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवाओं में नशे की प्रवृत्ति का बढना चिंता का विषय है: गिरीश चंद यादव
![]() |
| विज्ञापन |

