BREAKING

Jaunpur News: मेजर अमर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के सिगरामऊ बाजार में स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में भाजपा नेता व समाजसेवी स्व. मेजर अमर बहादुर सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने मेजर साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Jaunpur News: Tributes paid with tearful eyes on the death anniversary of Major Amar Bahadur Singh.

विद्यालय के प्रबंधक ने संस्थापक के जीवन संस्मरण पर प्रकाश डालते हुए कहाकि मेजर साहब अमूल्य प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। समाजसेवा करना उनके  व्यक्तित्व में समाहित था, शिक्षा के प्रति उनका जो झुकाव था उसे लोग आज भी याद करते हैं। राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज सिंगरामऊ में 40 वर्षों तक हिंदी प्रवक्ता पद पर सेवा देते हुए असंख्य विद्यार्थियों को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में मदद दी। उन्ही यादों को संजोए रखने के लिए यह विद्यालय शिक्षा दान में कोई कोर कसर बाक़ी नहीं रख रहा है। उन्ही की याद में इस विद्यालय में हाईस्कूल की सौ छात्राओं को निःशुल्क दो साल पढ़ाया जाता है।साथ ही ड्रेस भी दिया जाता है। वहाँ पर नसरुल्लाह हाशमी, अरविंद दूबे, सौरभ दूबे, पूजा मिश्रा, प्रांजलि दूबे, पूनम सिंह, अर्पिता रावत, अनीता पांडेय, सोनी सिंह, राकेश उपाध्याय, बृजेश यादव उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें