BREAKING

Jaunpur News: अवैध कफ सिरप मामले में होगी सख्त कार्रवाई : ब्रजेश पाठक

राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अवैध कफ सिरप प्रकरण की जांच तेजी से चल रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वह सोमवार को राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर उनके पैतृक गांव शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते उन्होंने कहा कि दवा जैसी गंभीर वस्तु में मिलावट या अवैध व्यापार समाज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।
Jaunpur News: Strict action will be taken in the illegal cough syrup case - Brajesh Pathak

सरकार इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। एसआईआर पर कहा कि जैसे शरीर को निरोग रखने के लिए योग आवश्यक है, वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण बेहद जरूरी है। इससे पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होती हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक व्यवस्था पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का अभियान लगातार जारी है और यह आगे भी चलता रहेगा। सपा प्रमुख के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुद्दों पर न तो गंभीर हैं और न ही जनता से जुड़े सवालों पर कोई ठोस बात करते हैं। वे सपा को राजनीतिक पार्टी की तरह नहीं, बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की तरह चला रहे हैं। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, तेजी से कार्रवाई और पारदर्शी प्रशासन ने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बनाया है। सपा सरकार में अपराधी बेखौफ थे, आज कानून का राज स्थापित है।
Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें