Jaunpur News: नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। लगभग छह माह से फरार चल रहे किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय द्वारा आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया। शाहगंज क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की गत छह जून को घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसके पिता ने 10 जून को तहरीर देकर आजमगढ़ जिले के पवई थाना के खेमीपुर गांव निवासी शशिकांत उर्फ महादेव बिंद पर प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
पुलिस बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस की लगातार दबिश से घबराकर लगभग एक सप्ताह बाद आरोपित ने किशोरी को छोड़ दिया। किशोरी घर लौटी तो स्वजन कोतवाली लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज हत्या के आरोपी पति ससुर एवं देवर गिरफ्तार
किशोरी ने बताया भगाकर ले जाकर आरोपित ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला कांस्टेबल की निगरानी में जिला महिला अस्पताल भेजकर किशोरी का मेडिकल मुआयना कराया गया। बयान व रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पहले से दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश देने लगी। कोतवाली प्रभारी केके सिंह, उपनिरीक्षक राम विलास, हेड कांस्टेबल मुन्ना लाल यादव व कांस्टेबल हिमांशु सिंह ने मिले सुराग पर उसे नगर के चिरैया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।


