BREAKING

Jaunpur News: दहेज हत्या के आरोपी पति ससुर एवं देवर गिरफ्तार

Jaunpur News दहेज हत्या के आरोपी पति ससुर एवं देवर गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में दहेज हत्या के मामले में आरोपित पति, ससुर व दो देवरों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी पूनम का गत 30 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में छत में लगे चुल्ले में फंदे से लटका शव मिला था। पूनम की शादी वर्ष 2019 में हुई थी।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: सविता समाज संस्था, मुंबई द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न 

खबर मिलने पर आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ गांव स्थित मायके से आई मृत पूनम की भाभी सरिता देवी ने थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया सोमवार को मिले सुराग पर पति मनोज कुमार, ससुर हरिनाथ व देवरों प्रदीप व संदीप को पुलिस टीम ने बिथार गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित कहीं भागने की फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्त, कांस्टेबल अंकित सिंह व हरेंद्र राजभर शामिल थे। बताया कि शेष दो आरोपित भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें