Jaunpur News: साइकिल से डिवाइडर पार रहें अधेड़ को बाइक सवार ने मारी टक्कर हालत गम्भीर, बाइक सवार की मौत
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के सवंसा गांव के पास साइकिल से डिवाइडर पार रहें 55 वर्षीय अधेड़ को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में साइकिल सवार की हालत जहां गम्भीर बनी हुई है वही बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुँच शव को मर्चरी तथा घायल को जिला अस्पताल लेकर गई है। सोमवार की शाम 6 बजे भैरोपुर गांव निवासी चंद्रशेखर गौतम मजदूरी कर साइकिल से वापस घर जा रहा था। सवंसा गांव के पास पहुँच चंद्रशेखर जैसे ही हाइवे पार करने का प्रयास किया उसी दौरान तेजगति से जौनपुर की तरफ से जा रहा बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावा गांव निवासी 30 वर्षीय अमित चौहान साइकिल सवार को टक्कर मार बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा उसी दौरान एक अन्य वाहन की चपेट में आने से अमित की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

