Jaunpur News: दहेज हत्या मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी अपराध निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप सोनकर उर्फ पंजाबी पुत्र खादीराम सोनकर उर्फ बनारसी सोनकर, खादीराम सोनकर उर्फ बनारसी सोनकर पुत्र स्वर्गीय बचई सोनकर तथा अभियुक्ता सुदामा सोनकर पत्नी खादीराम सोनकर उर्फ बनारसी सोनकर, निवासीगण ग्राम तेजगढ़ थाना बरसठी शामिल हैं। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 85, 80(2) बी.एन.एस. एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पटेल व हरीश यादव, महिला कांस्टेबल अंकिता शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इलाज के दौरान घायल युवक की मौत
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)
