BREAKING

Jaunpur News: इलाज के दौरान घायल युवक की मौत

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चन्दवक। थाना क्षेत्र के बलरामपुर मोड़ के पास बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आजमगढ के बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव निवासी करीम के अनुसार उनका पुत्र इमरान अपने मामा मुनौवर के साथ अपने ननिहाल भुड़कूड़ा से बीरी-बारी बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वे बलरामपुर मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से धक्का लग गया। हादसे में इमरान ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। दुर्घटना में इमरान की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धक्के से मुनौवर सड़क किनारे जा गिरा। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल इमरान को गंभीर हालत में वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।मृतक के पिता करीम ने घटना की सूचना शनिवार को चन्दवक पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, चालक की पहचान कर ली गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चुनावी रंजिश में युवक से मारपीट, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें