Jaunpur News: चुनावी रंजिश में युवक से मारपीट, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव निवासी एक युवक के साथ चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और चुनाव न लड़ने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित अभय सिंह के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह बीरीबारी गांव से मढ़ी रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही संजय सोनकर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिले और प्रधान द्वारा बुलाए जाने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए। आरोप है कि जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां प्रधान मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाजार गई युवती घर नही लौटी, प्राथमिकी दर्ज
इस पर कारण पूछने पर तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से बेरहमी से मारा और धमकी दी कि यदि उसने गांव में इस घटना का प्रचार किया या चुनाव लड़ा तो उसे गोली मार दी जाएगी। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित वहां से भाग निकला। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चुनावी मामला है जांच की जा रही है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)