BREAKING

Jaunpur News: खरमास के प्रथम सोमवार को मां शीतला का हुआ भव्य श्रृंगार

नया सवेरा नेटवर्क

चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला चौकियां धाम में खरमास माह के पहले सोमवार को मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया। मां शीतला की तीनों पहर भव्य आरती की गई तथा मौजूद भक्तजनों में प्रसाद वितरित किया गया। देखा गया कि मंदिर के पुजारी चंद्रदेव पंडा ने भोर साढ़े 5 बजे माँ शीतला का भव्य श्रृंगार करके भोग लगाया। तत्पश्चात मंगला आरती किया। बता दें कि 16 दिसम्बर से सूर्यदेव के धनु राशि में गोचर करने से खरमास माह आरम्भ हो गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज हत्या मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सूर्यदेव एक माह तक धनु राशि में रहेंगे।14 जनवरी को सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश के बाद मकर संक्रांति लगने के साथ ही खरमास समाप्त हो जायेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास काल में शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं लेकिन आचार्यो ने खरमास माह को जप—तप व साधना, आत्म चिंतन के लिए श्रेष्ठ समय बताया है। चौकियां धाम के त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 16 दिसम्बर से 14 जनवरी तक खरमास काल में जप—तप व साधना से ईश्वरीय कृपा प्राप्त की जा सकती है। यह शांत मन से एकांत में साधना के लिये अनुकूल समय होता है। यह काल आध्यात्मिक साधना के लिये महत्वपूर्ण माना जाता है।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें