BREAKING

Jaunpur News: समाजसेवी भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने चतुर्मुखी शिवलिंग का शिवतांडव श्लोक पढ़कर की स्तुति

मन्दिर के जीर्णोद्धार में करेंगे सहयोग

रतन लाल आर्य @ नया सवेरा 

बक्शा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव में स्थित ऐतिहासिक चतुर्मुखी शिवलिंग (चौमुखबीर मन्दिर) पर रविवार को पहुँचे समाजसेवी एवं भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने जलाभिषेक कर विधिवत दर्शन पूजन किया। शिवलिंग के अर्धनारीश्वर स्वरूप देख अभिभूत श्री सिंह ने शिवतांडव श्लोक पढ़ भगवान शिव की स्तुति पूजन किया। उत्तर प्रदेश के एकमेव कुषाण कालीन अर्धनारीश्वर शिवलिंग की प्रतिमा उक्त गांव की सीमा पर आदिकाल से स्थित है। वर्तमान समय में अति प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। कुषाण कालीन अर्धनारीश्वर शिवलिंग की दुर्लभ प्रतिमा का दर्शन पूजन करने पहुँचे समाजसेवी ने सर्वप्रथम जलाभिषेक कर विधिवत दर्शन पूजन किया। दर्शन के बाद अभिभूत ज्ञानप्रकाश ने सम्पूर्ण शिवतांडव श्लोक की स्तुति कर भावविभोर हो उठे। दर्शन पश्चात बाहर निकल मन्दिर के जीर्णोद्धार की जानकारी ली। मन्दिर परिसर एवं शिखर कार्य के निर्माण की जानकारी मन्दिर सहायक पुजारी हलधर महाराज से प्राप्त की। समाजसेवी ने मन्दिर के जीर्णोद्धार में अपने सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान गांव निवासी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र, डॉ.अरविंद मिश्र, रतीराम यादव, सत्यदेव उपाध्याय, पूर्व प्रधान सियाराम पाल सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जीवन मूल्यों को जागृत करता है संघ: डॉ. सुरेश

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें