Jaunpur News: श्याम बहादुर के शव की होगी डीएनए जांच
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कलियुगी बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर शवों के टुकड़े कर बोरों में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया था। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को अब तक केवल दो बोरे ही बरामद हुए हैं, जिनमें पिता श्याम बहादुर के शरीर के कुछ हिस्से मिले हैं। पुलिस ने आरोपी अम्बेश कुमार को गिरफ्तार कर वारदात को रीक्रिएट कराया। उसने बताया कि मां बबिता देवी और पिता श्याम बहादुर के सिर खल-बट्टे से कुचले और फिर आरी से काटकर शवों के छह टुकड़े कर दिए। शव के टुकड़ों और अवशेषों को सात बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के किनारे ले गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में लगी गोली
एक-एक करके सभी बोरियों को नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने बरामद हुए पिता के शरीर के हिस्सों से पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है। इसका पोस्टमार्टम कराकर डीएनए जांच कराई जाएगी ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके। जफराबाद थाना पुलिस शवों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए 15 गोताखोरों की मदद ली जा रही है। गोताखोर बेलाव घाट स्थित गोमती नदी, राजेपुर त्रिमुहानी के गोमती नदी और जलालपुर स्थित सईं नदी में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

