BREAKING

Jaunpur News: मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में लगी गोली

बिना नंबर की कार, तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। क्षेत्र के मरहट नहर पुलिया के पास बीती रात  पुलिस से हुई मुठभेड़ में  अंतर्जनपदीय कुख्यात पशु तस्कर पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घेराबंदी कर उसके एक और साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस,खोखा और नकदी बरामद किया गया। घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। वहीं उसके साथी को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया गया।

थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि रात में उक्त नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया गया तो कार के भीतर बैठे पशु तस्करों ने पुलिस को निशाना कर फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ हवा में गोलियां चलाई। मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस 

उसे घायल देख दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कार से कूद कर भागने लगा। जिसे पुलिस के जवानों ने दौड़कर पकड़ लिया। घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम रोहित यादव निवासी गांव घुघुरी सुल्तानपुर थाना सरपतहा बताया। वहीं साथी तस्कर साजिद अहमद पटैला गांव का निवासी निकला। घायल रोहित यादव जौनपुर के अलावा बाराबंकी, देवरिया,गोंडा, गोरखपुर, कानपुर,मऊ, संतकबीरनगर आदि जनपदों में गो तस्करी, अवैध असलहा व जानलेवा हमला सहित विभिन्न संज्ञेय अपराधों में वांछित चल रहा था। मौके से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक स्विफ्ट डिजायर कार,एक तमंचा,दो खोखा, जिंदा कारतूस और 950 रूपया बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा कांस्टेबल अजय यादव,आनंद पासवान, सुरेंद्र वर्मा, कुलदीप गोस्वामी,विजय शंकर,आकाश निषाद, ओमकार यादव शामिल रहे।


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें