BREAKING

Jaunpur News: फूड लाइसेंस कैम्प में 107 नये रजिस्ट्रेशन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की चौकियां इकाई द्वारा फूड लाइसेंस कैम्प एवं व्यापारी जागरूकता अभियान का आयोजन बड़ागर चौराहा, नई सब्जी मंडी रोड, चौकियां में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विवेक सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दुबे ने किया। कैम्प में कुल 107 नए रजिस्ट्रेशन तथा 8 लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन प्राप्त हुए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दुबे ने कहा कि व्यापारियों के हित में यह कैम्प लगाया गया है। जो लोग खाद्य पदार्थों से संबंधित व्यापार कर रहे हैं, वे अनिवार्य रूप से फूड लाइसेंस बनवा लें ताकि निर्भीक होकर नियमों के अनुरूप अपना व्यवसाय कर सकें। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, उचित रख-रखाव एवं स्वच्छ तरीके से खाद्य सामग्री की बिक्री पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान को साफ-सुथरा रखें तथा अखबार के पन्नों व सिल्वर के बने दोने का प्रयोग न करें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्याम बहादुर के शव की होगी डीएनए जांच

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत ने कहा कि रंगीन प्लास्टिक, कसोरों एवं अखबारों में खाद्य सामग्री देने से बचें और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। युवा अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं संगठन मंत्री धर्मेंद्र रघुवंशी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत रहेगा।

चौकियां इकाई के अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि  खाद्य व्यापार में फूड लाइसेंस की आवश्यकता निरंतर बनी रहती है। सभी व्यापारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें।

 संचालन व्यापारी नेता योगेश साहू ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार अग्रहरी, नगर संगठन मंत्री सुरेंद्र मौर्य, कोषाध्यक्ष नीरज मौर्य, सह कोषाध्यक्ष नितेश मौर्य, उपाध्यक्ष रतन सोनकर, नगर मंत्री राजेश प्रजापति सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें