Jaunpur News: पुलिस ने दस एंड्राइड मोबाइल बरामद कर मलिक को सौप
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। महराजगंज में इस समय लगता है मोबाइल चोरों की खैर नहीं थाना अध्यक्ष अमित पांडे चोरों के खिलाफ अभियान चला कर पकड़ रहे हैं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में दस एंड्राइड मोबाइल चोरों से बरामद किया गया और मोबाइल को मोबाइल मालिक को सौंप दिया गया चोरी हुई मोबाइल जैसे ही मोबाइल मालिक को मिला मानो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा मोबाइल मालिको का नाम इस प्रकार है 1-सौरभ सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बैहारि सैमसंग मोबाइल 2-राजेश कुमार बारी पुत्र स्वर्गीय राम बारी ग्राम ईसापुर थाना सरपतहा सैमसंग मोबाइल 3-कुलदीप गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता ग्राम गड़ेरियहां रियलमी मोबाइल 4-विकास उपाध्याय पुत्र घनश्याम उपाध्याय ग्राम भीमपुर मोबाइल रियलमी 5-शिवम पाल पुत्र सोनई रामपाल ग्राम पुराजुझार मोबाइल रियलमी 6-अनुराग यादव पुत्र दिलीप यादव ग्राम पुरा बहुरिया मोबाइल वीवो 7- शनि पुत्र चंद्रबली पटेल ग्राम नेवादा प्रतापगढ़ मोबाइल वीवो 8-घनश्याम यादव पुत्र रामजीत यादव बंधवा बाजार मोबाइल रियलमी 9- सूरष निषाद पुत्र मिठाई लाल ग्राम बेल्हरामऊ मोबाइल ओप्पो 10- धीरज कुमार गिरी पुत्र सियाराम गिरी ग्राम गांधीनगर मोबाइल रियलमी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया चोरो से मोबाइल बरामद करके सभी को वापस कर दिया गया।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: घोड़ी पे चढ़के आना के हीरो प्रबुद्ध और हीरोइन शिवानी को देखने उमड़ी भीड़

