BREAKING

Lucknow News: घोड़ी पे चढ़के आना के हीरो प्रबुद्ध और हीरोइन शिवानी को देखने उमड़ी भीड़

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। बुद्धा क्रिएशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा के बैनर तले बन रही फ़िल्म घोड़ी पे चढ़के आना की शूटिंग पिछले एक हफ़्ते से लखनऊ के खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही है और इस फ़िल्म के हीरो प्रबुद्ध और हीरोइन शिवानी कुमारी को देखने के लिए भारी तादाद में भीड़ जमा हो रही है उसके बावजूद भी शूटिंग बहुत ही शांति से हो रही है। इसकी शूटिंग बख्शी तालाब, मढ़वाना गांव, महिपतपुर, व्हाइट हाउस, रूमी गेट, घंटा घर, कुड़िया घाट, हज़रत गंज मार्केट, गोमती नगर, सहारा प्लाजा, पत्रकारपुरम जैसे स्थानों पर हो चुकी है तथा लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर चल रही है। गौरतलब है कि इस फ़िल्म की शूटिंग जिला गौतम बुद्ध नगर के जेवर, डूढेहरा गाँव में भी 15 दिन हो चुकी है! इस फ़िल्म के निर्देशक कैलाश मासूम ने बताया की वो ज़ेवर के मूल रूप से रहने वाले हैं और 25 साल से मुंबई के बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, वो फ़िल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं! 

घोड़ी पे चढ़के आना एक कॉमेडी फ़िल्म तो है ही पारिवारिक फ़िल्म भी है, इसमें फ़ैमिली ड्रामा और सामाजिक संदेश भी नज़र आयेगा ! इस फ़िल्म के निर्माता दासबाबू जयसवाल, कैमरामैन रेबुइल एज़ाज़, कार्यकारी निर्मात्री पल्लवी सिंह हाड़ा, लाइन प्रोडूसर संतोष वर्मा और डांस डायरेक्टर मुदस्सर ख़ान हैं! प्रबुद्ध और शिवानी के अलावा इस फ़िल्म में अभिनेता राजपाल यादव, पंकज झा, अरुण बख्शी, राकेश बेदी, राजेश शर्मा, बृजेन्द्र काला, गोविंद पांडेय, मुश्ताक़ ख़ान, सिद्धार्थ भारद्वाज, रवि साहा, सतेंद्र सोनी, कर्मवीर चौधरी, योगेश त्रिपाठी आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगे! निर्देशक कैलाश मासूम ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का सपना पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश को बॉलीवुडमय बनाने का महाराजजी का सपना जरूर पूरा करेंगे! ज़ेवर में पहली बार शूटिंग भी हमने शुरू की ताकि बॉलीवुड का ध्यान नई फ़िल्म सिटी की ओर अभी से आकर्षित हो सके। यह फ़िल्म अगली साल अप्रैल, मई तक रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धर्मापुर में हुई ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें