BREAKING

Jaunpur News: स्वस्थ जीवन का आधार प्राकृतिक खेती

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा संचालित ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्टी /किसान पाठशाला का बुधवार को उप कृषि निदेशक डा. वीबी  द्विवेदी द्वारा ग्राम पंचायत कुल्हना मऊ के ग्राम सचिवालय में आयोजित पाठशाला का औचक निरीक्षक किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ० वीबी द्विवेदी द्वारा रबी फसले गेहूं, जौ, चना, मटर एवं मसूर की उन्नतशील उत्पादन तकनीकियों, प्राकृतिक खेती एवं हरी खाद का महत्व, खरपतवार नियंत्रण एवं कृषि रक्षा तथा कृषि ड्रोन के प्रयोग, फार्मर रजिस्ट्री का महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दिए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सांसद प्रिया सरोज ने अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों से की मुलाकात

उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को प्राकृतिक खेती के सिद्धांत बीजामृत, जीवामृत, मल्चिंग एवं वाफसा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खेती में हानिकारक रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के बजाय जैविक खादों एवं जैव उर्वरकों का एकीकृत उपयोग तथा कीटनाशक रसायनों के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए जैविक कीटनाशको बायो एजेंट एवं बायोपेस्टिसाइड का प्रयोग कर कम लागत में स्वच्छ पर्यावरण में गुणवत्ता युक्त बेहतर उत्पादन लेकर किसानों की आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने  रबी फसलों के बीमा कवर के रूप में 31 दिसंबर के पूर्व फसलों का बीमा करने का सुझाव दिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक राज बहादुर यादव एवं संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि सकल नारायण पटेल द्वारा किया गया। इस मौके पर मेवालाल, दारा, भुल्लर, रामजतन, गुलाब, राम लौटन कनौजिया, पूर्णमासी, शिवबचन, लालता आदि किसान मौजूद रहे। अंत में प्राविधिक सहायक यशवंत भारती द्वारा अतिथियों एवं आए हुए किसानों का आभार ज्ञापित किया गया।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें