BREAKING

Jaunpur News: सांसद प्रिया सरोज ने अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों से की मुलाकात

हर संभव मदद का दिया आश्वासन

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सांसद प्रिया सरोज बुधवार को गौराबादशाहपुर कस्बे में पहुंचकर अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही सांसद ने अग्निकांड के पीड़ित सभी व्यापारियों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए एसडीएम सदर से मोबाइल पर बात भी की। ज्ञात हो कि बीते रविवार को गौराबादशाहपुर कस्बे में विनोद जायसवाल की किराना दुकान, उनके गोदाम और आवास के साथ ही उनके भतीजे दीपू जायसवाल की जनरल स्टोर की दुकान और फैयाज की रेडिमेड की दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी थी। बगल के शमसे आलम की कपड़े की दुकान को भी क्षति हुई थी। इस अग्निकांड में कुल मिलाकर एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इस दौरान सांसद के साथ घनश्याम यादव, दिनेश कुमार गौतम डीके, बड़ेलाल यादव, अखिलेश यादव, राजेश गुप्ता, आबिद, संजय राजभर, मूलचंद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें