BREAKING

Jaunpur News: जलेबी दौड़ में नमन, मेढ़क दौड़ में आसिफ ने मारी बाजी


रचना विशेष विद्यालय में हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को रचना विशेष विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब जौनपुर सूरज के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम संयोजक व पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ संतोष साहू बच्चा तथा अन्य अतिथियों में पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ आनंद स्वरूप व राजेन्द्र खत्री उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025–26 का शुभारंभ

खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में नैतिक गौतम, सुई-धागा में माही, मेढ़क दौड़ में आसिफ, जलेबी दौड़ में नमन प्रजापति, टाफी दौड़ में मजाहिर, केला दौड़ में आदित्य व गुब्बारा दौड़ में जहरा फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल और अध्ययन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी ने सभी बच्चों के उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए इनके अन्दर छिपी हुई रचनात्मक कला को बाहर लाने के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि संतोष साहू बच्चा ने कहाकि समाज को दिव्यांग बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गौतम चन्द, समन्वयक सचिन यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार सिंह, विशेष शिक्षकगण रविरंजन, जितेन्द्र, नीरज तिवारी, बबिता सिंह, दामिनी यादव, नीतू यादव, होरेन्द्र मौर्या, लाल साहब यादव, रश्मि पाण्डेय व पत्रकार सै. गुलाम अब्बास जैदी, का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार नसीम अख्तर द्वारा किया गया।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें