BREAKING

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025–26 का शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में अंतर-महाविद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि कुंवर जय सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने की।विश्वविद्यालय की ओर से परवेक्षक एवं चयनकर्ता के रूप में लेफ्टिनेंट डॉ. रंधीर कुमार (सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा) तथा डॉ. अखिलेश गौतम (राज कॉलेज, जौनपुर) उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया

टी.डी. कॉलेज जौनपुर (नेतृत्व: प्रो. शेखर सिंह)

पी.जी. कॉलेज गाज़ीपुर (नेतृत्व: अशोक कुमार सिंह)

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ (नेतृत्व: डॉ. एस.पी. सिंह)

एम.डी. हुसैन पी.जी. कॉलेज जौनपुर (नेतृत्व: किर्मानी)

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हम बाबा साहब के मूल्यों को कभी भी भूल नहीं सकते : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह

प्रतियोगिता के रेफरी विनय कुमार सिंह, शैलेंद्र पांडेय एवं अरुण कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन डॉ. गिरीशमणि त्रिपाठी ने तथा कुलगीत कुमार राज द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

प्रतियोगिता में मंचासीन अधिकारी के रूप में महाविद्यालय प्रबंधक कुंवर जय सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह तथा प्रो. इन्दु प्रकाश उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. मनोज सिंह द्वारा किया गया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मेजर एस. पी. सिंह के नेतृत्व में प्रो. जय कुमार मिश्र, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अंजनी मिश्रा तथा अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इस प्रतियोगिता में डॉ. सरिका सिंह, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. महेंद्र उपाध्याय, डॉ. राजीव त्रिपाठी, डॉ. मनोज सिंह (भूगोल विभाग), डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सर्वेश दुबे, डॉ. धीरज शुक्ला, डॉ. श्याम बाबू, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विमल वर्मा, डॉ. जलज गुप्ता, डॉ० संजय, सुधांशु सिंह, राकेश सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें