Jaunpur News: हम बाबा साहब के मूल्यों को कभी भी भूल नहीं सकते : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह
टीडी इंटर कॉलेज में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभाकक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी संविधान के शिल्पकार के रूप में हमारे देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में उन्होंने अतुलनीय योगदान प्रदान किये हैं।
हम इनके मूल्यों एवं कृत्यों को कभी भी भूल नहीं सकते। बाबा साहब हमारे देश के प्रथम कानून मंत्री भी रहे हैं। वह देश के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता रविंद्र कुमार सिंह, सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बाबा साहब की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर ओज पूर्ण भाषण के माध्यम से प्रकाश डाले। विद्यालय का पूरा स्टाफ बाबा साहब की चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रतिज्ञा सैनिक स्कूल का शिलान्यास



,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)