BREAKING

Jaunpur News: उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल में तरंग स्पोर्ट मीट एवं नवरंग कल्चरर मीट

तरंग स्पोर्ट मीट एवं नवरंग कल्चरर मीट में दिखी छात्रों की प्रतिभा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल में तरंग स्पोर्ट मीट एवं नवरंग कल्चरर मीट का आयोजन शनिवार तक आयोजित किया गया। तरंग प्रथम दिवस में कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 1 के दौड़ में आरूष पाल ने प्रथम स्थान 50 मीटर के दौड़ में रूद मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरंग के दूसरे दिन कक्षा 3 और 4 के बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ में सक्षम सिंह ने प्रथम स्थान लड़कियों के 100 मीटर दौड़ में साक्षी यादव ने प्रथम स्थान कक्षा 3 के 50 मीटर स्पून रेस में देवांश सिंह ने प्रथम स्थान और छात्राओं के 50 मीटर के स्पून रेस में साक्षी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


तरंग के तीसरे दिन कक्षा 5 और 7 के बच्चों के खेलकूद का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 7 के 100 मीटर दौड़ में हर्षित मिश्रा ने प्रथम स्थान और लड़कियों में सिद्धि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा-5 के चेस गेम में साकेत सिंह ने प्रथम स्थान एवं छात्राओं में आराध्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरंग के चौथे दिन कक्षा 6 और 8 के बच्चों के खेलकूद का आयोजन हुआ। कक्षा 6 के 100 मीटर के दौड़ में आदित्य नारायण पाठक ने प्रथम स्थान एवं छात्राओं में तान्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

वालीवाल गेम में कक्षा 8 के छात्र शौर्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में कक्षा 6 की छात्राओं ने बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरंग के पाचवें एवं छठवे दिन कक्षा 9 से 12 के बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी में आनन्द यादव की टीम ने प्रथम स्थान छात्राओं में स्तुति यादव की टीम ने प्रथम स्थान चेस गेम में उज्जव यादव ने प्रथम स्थान एवं छात्राओं में त्रिशा त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इसी क्रम में नवरंग कार्यक्रम के प्रथम दिन में कक्षा 1 से 8 तक छात्रों ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, खान पान, रहन सहन, संस्कृति एवं जैविक विविधताओं का आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। नवरंग के दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने नुक्कड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चो ने 21वीं सदी में जी रहे समस्त भारतीयों को एक संदेश दिया जिसमें यह बताने का प्रयास किया गया कि आज हम भले ही कितने आधुनिक हो चुके है। फिर भी अपने कमियों को नहीं छोड़ रहे है। इसी कमियों को नाटक के माध्यम से प्रकाश डाला, जिसमें सौम्या सिंह भाग्या, ध्रुवी, वत्सला, अदिती, इशिका, स्नेहा, आदि ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मंच पर अभिनय करके समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया।

संचालन विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा. ब्रूनो डोमिनिक नजारेथ, उपप्रधानाचार्य कृष्णा यादव ने मां सरस्वती एवं शहीद उमानाथ सिंह के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में मुख्य संयोजिका अनुमेहा की अहम भूमिका थी और साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जलेबी दौड़ में नमन, मेढ़क दौड़ में आसिफ ने मारी बाजी



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें